बीकानेर,संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला के उस बयान की निंदा की जो उन्होंने सोमवार को दिया था, कल्ला ने अपने बयान में कहा था कि स्कूलों में भीड़ देखने को नही मिल रही है जिस संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता ने कहा कि ” शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला बिना जांच पड़ताल करें दावे ना करें, हकीकत देखकर ही बयान देंवे। ”
अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि अगर शिक्षा मंत्री को स्कूलों में भीड़ देखनी है तो लंच के समय और छुट्टी के समय स्कूलों का दौरा करे हकीकत साफ देखने को मिल जाएगी। शिक्षा मंत्री के द्वारा दिये बयान से स्पष्ट हो गया है कि स्कूलों की जांच को लेकर बनाई गई समितियां केवल कागजों तक ही सीमित है, अगर जांच होती तो कार्यवाही भी होती, कार्यवाही ना हो इसी को ध्यान में रखकर केवल खानापूर्ति करने के लिए जांच समिति बनाई गई है। मंगलवार को ही संयुक्त अभिभावक संघ की टीम ने वैशाली नगर स्थित संजय नगर के मॉर्डन स्कूल एक अभिभावक की शिकायत पर स्कूल से वार्ता को गए थे। जहां सारी गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी, बड़ी संख्या में छात्रों की भीड़ देखी गई और उन्हें रोकने-टोकने वाला स्कूल प्रशासन से कोई भी नही था। यह वाक्य स्कूल डायरेक्टर से मीटिंग के दौरान उन्ही के चेम्बर में लगे टीवी की फुटेज देखकर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने डायरेक्टर का इस विषय ध्यान भी आकर्षित करवाया गया और सोश्यल डिस्टेनसिंग को लेकर स्कूल से निवेदन भी किया।