बीकानेर, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को राजस्थान यूथ क्लब के 18वें जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। इससे दूसरे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने संस्था के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों की सराहना की और कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। इस राह पर चलने वाले लोगों को सदैव याद रखा जाता है।
संस्था अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मान के लिए पंजीकरण 10 जुलाई तक करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 17 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा मंत्री को राजस्थान यूथ क्लब की अन्य गतिविधियों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर संस्था के भारत शर्मा मौजूद रहे।