Trending Now












बीकानेर,शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने श्रावण मास के पहले सोमवार को रंगोलाई महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक किया। डॉ.कल्ला ने गणपति पूजन, मां पार्वती, कार्तिकेय की पूजा अर्चना भी की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अधिकमास के कारण सावन के महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है। पूरे सावन महीने के दौरान हर दिन भगवान शिवजी की पूजा-उपासना करने पर सभी तरह की मनोकामना जल्दी पूरी होती हैं। सावन के महीने में सोमवार व्रत, मासिक शिवरात्रि और कावड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है। डॉ.कल्ला ने रुद्राभिषेक के पश्चात भगवान शिव का फूल मालाओं से विशेष श्रृंगार किया और इसके पश्चात आरती की गई।

Author