बीकानेर,शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार देर रात चौकी मस्त मंडल द्वारा लाली बाई पार्क के पास आयोजित गणगौर महोत्सव में शिरकत की।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकानेर की लोक संस्कृति पूरे देश में विशेष स्थान रखती है। यहां की लोक नाट्य परंपरा की रम्मतें, देशभर में प्रसिद्ध हैं, वहीं लोकगीतों के गायन की परंपरा अनूठी है। उन्होंने कहा कि बीकानेर में पुरुषों द्वारा गणगौर के गीत गाए जाते हैं। यहां देर रात तक चलने वाले कार्यक्रमों में आमजन में अपार उत्साह देखने को मिलता है।
आयोजन से जुड़े लोक कलाकार उदय व्यास ने बताया कि तीन दिवसीय गणगौर महोत्सव के दौरान पंडित जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ के नेतृत्व में उनकी मंडली तथा भादानियों की मंडली ने गीत गाए। इस दौरान शिक्षा मंत्री तथा पुजारी बाबा सहित रामरतन धारणिया, डॉ राहुल हर्ष, सहायक निदेशक जनसंपर्क हरि शंकर आचार्य और विनोद चौहान आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनय हर्ष ने किया।