Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा ऐलान!निजी एवं सरकारी स्कूलों की होगी एक जैसी यूनिफॉर्म! यूनिफॉर्म में टाई नहीं होगी शामिल! स्कूल स्टाफ को मिलेगा आईडी कार्ड!
स्कूल का सत्र प्रारंभ होगा 1 अप्रैल से! शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के सभी कार्यालय में राष्ट्रगान से प्रारंभ होगा कार्यालय और राष्ट्रगीत के बाद होंगे बंद कार्यालय! सभी कार्यालय में सभी कर्मचारियों को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा! राष्ट्रगान करने वाले कर्मचारियों की ही लगेगी हाजिरी!

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अब शिक्षा विभाग का शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से चालू होगा। ताकि बच्चों को समय पर किताबें मिल जाएगी। उन्हें गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ने का समय मिल जाएगा। अभी तक शिक्षा सत्र 1 जुलाई से शुरू होता था।
कोटा यूनिवर्सिटी में पत्रकारों से बातचीत में दिलावर ने कहा अब स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा व पंचायती राज विभाग के सभी कार्यालय में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत होगा। राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत में उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की हाजिरी लगेगी।
दिलावर ने कहा कि स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की जानकारी उनके माता-पिता को होनी चाहिए। माता-पिता को पता होना चाहिए उनका बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं। विद्यार्थियों के स्कूल नहीं पहुंचने पर उसकी सूचना शाला दर्पण में रजिस्टर्ड नंबर पर अभिभावकों को मिलेगी। इससे अभिभावकों को अपने बच्चों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।हमने इसकी तैयारी कर ली है। जल्द ही आईएस व्यवस्था को शुरू करने वाले हैं।
उन्होंने कहा हमने तय किया है पंचायती राज, शिक्षा व संस्कृत विभाग के ऑफिस अब राष्ट्रीय गान से चालू होंगे। और राष्ट्रीय गीत से ऑफिस बंद होगा। राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत में मौजूद होने पर ही उपस्थित मानी जाएगी। मेरे पास तीन डिपार्मेंट पंचायती राज शिक्षा व संस्कृति विभाग है।

हमने तय किया है। सरकारी व निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म अब एक ही होगी। उसमें टाई की कोई जगह नहीं। आगे चलकर हम टीचरों की यूनिफॉर्म भी तय करने वाले हैं। अध्यापकों का भी आईडी कार्ड होगा। सभी विद्यार्थियों के लिए भी परिचय पत्र अनिवार्य लागू किया जाएगा।

Author