बीकानेर, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को सुजानदेसर के रामदेवरा मंदिर रोड स्थित सामुदायिक भवन में विभिन्न निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। टीन शेड और बरामदा निर्माण के इन कार्यों पर विधायक कोष के दस लाख रुपए व्यय हुए हैं।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि चांदमल बाग की समस्या के स्थाई समाधान के लिए दस करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं तथा दो करोड़ रुपए और स्वीकृत करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगाशहर और मुक्ताप्रसाद नगर में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धरणीधर क्षेत्र में जनता क्लीनिक बनाया गया है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से महंगाई राहत शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान किया और कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान आमजन को पात्रता के अनुसार दस योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश के लिए नजीर है। इस योजना के माध्यम से अब तक करोड़ों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकी है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन में निर्माण कार्य होने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शिक्षा मंत्री का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन मिलन गहलोत ने किया। कार्यक्रम में इंद्र चंद गहलोत, नंदू गहलोत, त्रिलोकी नाथ कल्ला, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी आदि मौजूद रहे।