Trending Now




बीकानेर, शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सोमवार को उदयगिरि समाधि स्थल पर जल मंदिर का लोकार्पण किया। एक लाख पचास हजार रुपए की लागत से इसका निर्माण हर्ष परिवार द्वारा की धनराशि से रोटरी मरुधरा की प्रेरणा से करवाया गया है।
इस दौरान समाजसेवी बुलाकी दास हर्ष, श्याम सुंदर हर्ष, भामाशाह विजय कुमार हर्ष, एड. अवनीश हर्ष व रोटरी मरुधरा के अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि परसेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं और दूसरों को पीड़ा देने से बड़ा कोई पाप नहीं है। उन्होंने कहा कि सेवा भावना बीकानेर के कण-कण में व्याप्त है। हमारे पूर्वज कुएं और बावड़ियां बनाते थे। आज के दौर में प्याऊ बनवाना जैसे कार्य किए जा रहे हैं। हर्ष परिवार द्वारा किए जा रहे कार्य अनुकरणीय हैं।
एडवोकेट पुनीत हर्ष ने बताया कि विजय कुमार हर्ष व अवनीश हर्ष द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में यह प्याऊ बनवाई गई है। इसके माध्यम से समाधि स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मिले सकेगा।
उन्होंने बताया कि हर्ष परिवार द्वारा पूर्व में लक्ष्मीनाथ मंदिर और प्याऊ महानंद मंदिर परिसर में भी जल मंदिर बनाए गए हैं।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने समाधि स्थल पर बनी प्याऊ की चाबी समाधि प्रबंधक अशोक पुरोहित व सूर्य प्रकाश हर्ष को सौंपी।
कार्यक्रम में चंद्रकांता हर्ष, प्रेम नारायण हर्ष, राजेश हर्ष, शिव कुमार बिस्सा, प्रियंका बिस्सा, दीप्तिका हर्ष, रश्मि हर्ष, भास्कर हर्ष, मनन देव हर्ष, क्लब सचिव प्रेम जोशी, कैलाश प्रजापत, ओम बिहानी, अनिल भंडारी, अरविंद व्यास, गोविंद कल्याणी, अमित नवाल, विक्रम बिस्सा आदि मौजूद रहे।
मंच संचालन विनय हर्ष ने किया।

Author