बीकानेर,सार्थक शिक्षा से सामाजिक बुराइयों का अंत होता है तथा शिक्षा व्यक्ति का निर्माण करती है यह कहना था समाजसेवी भामाशाह अनवर अली निर्वाण का जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद की ढाणी रोड़ा में हिंदी वाचन प्रतियोगिता के विजेताओं के पारितोषिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे ।प्रधानाध्यापक भागीरथ राय चौधरी ने विद्यालय की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए हिंदी वाचन में विद्यालय में हुए नवाचार की जानकारी प्रदान की । प्रहलाद राम सीगड ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर उद्बोधन देते हुए कहा की समाज और राष्ट्र शिक्षा से ही आगे बढ़ते हैं । करनी सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं को प्रेरकके शिक्षक नदीम अहमद नदीम का समाजसेवी अनवर अली निर्वाण द्वारा साफा और मोतियों की माला से सम्मानित किया गया तथा विद्यार्थियों के लिए फल वितरण की व्यवस्था भी समाजसेवी अनवर अली निर्वाण की और से की गई थी । करणी सिंह राठौड़, प्रहलाद राम सीगड,पूनम चंद बिश्नोई ,माया सिहाग ,हेमलता गोदारा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन हेमलता गोदारा ने किया ।