Trending Now




बीकानेर, समग्र शिक्षा अभियान द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर महारानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल व जिला कलेक्टर नमित मेहता थे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मन्त्री बेनीवाल ने कहा कि बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरुरी है कि इन्हें सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल मिले। इन्हें कानूनी अधिकारों से अवगत होना चाहिये। बालिकाओं को इसकी जानकारी होनी चाहिये कि उनके पास अच्छी शिक्षा, पोषण, और स्वास्थ्य देख-भाल का अधिकार है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देने की अपील की और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय प्रारम्भ किए हैं।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और इसके लिए हर सम्भव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज बालिकाएं भी किसी से कम नहीं हैं और प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक तेजासिंह, जिला समन्वयक राजकुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला समन्वयक हेतराम सारण मौजूद रहे।

Author