Trending Now




बीकानेर,मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत राज्य सरकार ने प्रदेश के 102 मिडिल स्कूल को सीधे सीनियर सैकंडरी में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी की है। शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जारी आदेशानुसार प्रदेश के 102 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत कर दिया गया है। यह विद्यालय इसी सत्र 2023.24 से ही शुरू हो जाएगा। कक्षा नौवीं और दसवीं को एक साथ शुरू किया जाएगा, और आगामी सत्रों में क्रमश कक्षा 11 व 12 शुरू की जा सकेगी।

बीकानेर जिले की नौ स्कूल शामिल…क्रमोन्नत की गई स्कूल में बीकानेर जिले की नौ उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल है। जिनको सीधे उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत कर दिया गया है। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय नया शहर भीमनगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय, उस्तों की बारी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेलवेल, उच्च प्राथमिक विद्यालय, भुट्टों का बास, उच्च प्राथमिक विद्यालय, खजोरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सालासर, उच्च प्राथमिक विद्यालय, माणकसर, उच्च प्राथमिक विद्यालय, झंझेऊ, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कुंभासर, उच्च प्राथमिक विद्यालय, देरीखेरा शामिल है।

102 उच्च प्राथमिक स्कूल सीनियर स्तर में क्रमोन्नत
शिक्षा सत्र 2023-24 से कक्षा 9 व 10 एक साथ प्रारंभ होगी तथा आगामी शिक्षा सत्रो में क्रमशः कक्षा 11 वीं 12 वीं प्रारंभ होगी। आदेश का आकलन करने से स्पष्ट होता है कि मूलत ये स्कूले माध्यमिक स्तर तक ही क्रमोन्नत हुई है। क्रमोन्नत होने वाले स्कूलों के आसपास के बालकों को केवल नवी दसवीं कक्षा में ही प्रवेश लेकर पढ़ने का अवसर मिलेगा।

महेंद्र पांडे प्रदेश महामंत्री, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ

Author