बीकानेर, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य द्वारा शिक्षा मंत्री डा बीडी कल्ला से बीकानेर प्रवास के दौरान मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
आचार्य ने माननीय शिक्षा मंत्री को बताया कि स्वर्गीय दिनेश कुमार शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी रा मा विद्यालय दांतिल – कोटपूतली, जयपुर द्वारा की गई आत्महत्या प्रकरण में पुलिस थाना प्रागपुरा जिला -जयपुर ग्रामीण में एफ आई आर नंबर 219/2016 दिनांक 19/5/2016 को आईपीसी की धारा 306 में दर्ज है,जोकि वर्तमान में भी माननीय न्यायालय, कोटपूतली में विचाराधीन है इसके बावजूद इस मामले में नामजद कार्मिकों श्री विरेन्द्र दाधीच, सुनील मोदी, गोविन्द वृंदानी , राजेश विजय, सुनील दत्त शर्मा को संयुक्त निदेशक शिक्षा जयपुर द्वारा सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ सहायक पदों पर डीपीसी से पदोन्नति दी गई है तथा वरिष्ठता सूची में शामिल कर लिया गया है जबकि न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में पदोन्नति नहीं दी जाकर डीपीसी चयन परिणाम लिफाफा में बंद रक्खा जाना था, विभाग द्वारा अब इनको और उच्च पदों पर पदोन्नति देने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त नामजदो में एक सुनील मोदी को राज्य स्तरीय पुरस्कार देने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर शिक्षा प्रशासन पुरस्कार पर रोक लगाई गई।
शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आचार्य ने बताया कि इस सम्बन्ध में शिक्षा निदेशक महोदय श्री कानाराम से भी विस्तृत चर्चा हुई।
आचार्य ने बताया कि स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं कालेज शिक्षा में बकाया रिव्यू तथा रेगुलर डीपीसी सम्पन्न कराने की मांग भी शिक्षा मंत्री से की गई है।