Trending Now












बीकानेर,चूरू, शिक्षा विभाग ने ब्राइट माइंड पब्लिक स्कूल चूरू के खिलाफ डबल जांच शुरू कर दी है। इस विद्यालय के खिलाफ तीसरी जांच भी जल्द शुरू होगी। आज यहां जांच अधिकारी हवा सिंह सहारण ब्राइट माइंड पब्लिक स्कूल में जांच करने पहुंचे। इस दौरान सहारण ने पीड़ित बच्चे के दादा चंदू सोनी और पिता महेश सोनी के बयान दर्ज किए। सोनी ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर ने बच्चे को फुटबॉल बनाकर जान से मारने की बात कही थी। बच्चे की जानबूझकर अनुपस्थिति लगाई गई। चंदू सोनी के दो पोते और एक पोती ब्राइट माइंड पब्लिक स्कूल वार्ड नंबर 41 चूरू में पढ़ते थे। ब्राइट माइंड पब्लिक स्कूल के हेडमास्टर और एक शिक्षक ने बच्चों को प्रताड़ित किया। बादमें स्कूल कमेटी के भागीरथ शर्मा और महावीर बहड़ आदि ने भी कोई सुनवाई नहीं की और तीनों बच्चों की टीसी काटकर घर भेज दिया। स्कूल की प्रताड़ना से बड़ा पोता मानसिक रूप से भी परेशान रहने लगा है। आरोपों और जांच के संबंध में स्कूल के प्रबंधक ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया। उन्होंने अपना नाम तक नहीं बताया। स्कूल कमेटी के भागीरथ शर्मा ने भी आरोपों और स्कूल के खिलाफ हो रही जांच के संबंध में कुछ भी बताने से मना कर दिया। यहां कोलकाता ट्रस्ट की इस बेईमानी ने उसकी वास्तविकता की पोल खोल दी है। यहां जांच अधिकारी हवा सिंह सहारण कहा कि बच्चे के साथ न्याय होगा। सहारण ने कहा कि स्कूल के रिकॉर्ड की जांच की जावेगी। इस स्कूल ने निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की भी धज्जियां उड़ा रखी है। विद्यालय द्वारा 25 प्रतिशत सीट पर अभावग्रस्त परिवार के बच्चों को शिक्षा नहीं देने की आज एक शिकायत सहारण को और मिली है। सहारण ने कहा कि यह उच्च स्तरीय जांच का विषय है। वे जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को अवगत कराएंगे।उल्लेखनीय है कि ब्राइट माइंड स्कूल, कोलकाता ट्रस्ट की ओर से संचालित है, जो यहां चूरू बालिका महाविद्यालय का संचालन कर रहा है। कुल मिलाकर चूरू में कोलकाता ट्रस्ट की छवि और इज्जत को उन्हीं के द्वारा तैनात किए गए तथाकथित सदस्यों और पदाधिकारियों ने खराब कर दिया है। ट्रस्ट को चाहिए कि ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दे।

Author