Trending Now




बीकानेर,शिक्षा विभाग ने नए शिक्षा सत्र से सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि और ड्रॉपआउट बच्चों को वापस स्कूलों से जोड़ने के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम निर्धारित किया है। इस बार जो शिक्षक अधिक नामांकन बढ़ाएगा, उसे प्रोत्साहन के रूप में सम्मानित भी किया जाएगा। नामांकन बढ़ाने के लिए वार्ड स्तर तक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। ये शिक्षक निर्वाचक नामावली एवं हाउस होल्ड के आधार पर सर्वे करेंगे और 3 वर्ष से 18 वर्ष के चिन्हित अनामांकित बालक-बालिकाओं की सूची तैयार करेंगे। आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों की भी पहचान प्रवेशोत्सव अभियान में स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी में प्रवेश के योग्य आयु वर्ग के बच्चों का चिन्हीकरण भी किया जाएगा तथा ऐसे बच्चों को निकट के आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रवेश दिलाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया की सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम दो चरणों में चलेगा।

Author