
बीकानेर,शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के द्वारा आज अतिरिक्त निदेशक प्रशासन शैलेंद्र देवड़ा RAS का निदेशालय में कार्य ग्रहण करने पर स्वागत किया गया। देवड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने भी अतिरिक्त निदेशक प्रशासन से कर्मचारियों के हित में सदैव सकारात्मक सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही संघ के द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक किशन दान चारण का स्वागत किया गया तथा संगठन ने मंत्रालय कर्मचारियों की विभागीय पदोन्नति को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से चर्चा की जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया संबंधित कार्य जल्दी ही संपन्न किया जाएगा ताकि मंत्रालय कर्मचारियों को लाभ प्राप्त हो सके । वार्ता बहुत सकारात्मक रही । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों का शाल माला पहनकर स्वागत किया साथी संगठन के सभी राजेश व्यास गिरजा शंकर आचार्य ,विष्णु पुरोहित,नवरत्न जोशी अविकांत पुरोहित जगदीश सुथार ,राजेश देवड़ा गिरधर रंगा ,राजेश पारीक व्यास,सुमन जनागल, कमलनयन सिंह,सुरेंद्र बारिया मदन, विक्रम,कमलकांत शर्मा,मनीष शामिल रहे