Trending Now


 

 

बीकानेर,दिल्ली में ईको भारत के संस्थापक संपत सारस्वत ने राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से उनके दिल्ली निवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

संपत सारस्वत ने सड़क सुरक्षा प्रबंधन और चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। मदन राठौड़ ने भी सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी सहमति व्यक्त की और कहा कि राजस्थान में सड़क सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं।

मुलाकात के दौरान दोनों ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें सड़क निर्माण, यातायात प्रबंधन और लोगों को जागरूक करने के तरीकों पर विशेष जोर दिया गया। राठौड़ ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान राजस्थान में सड़क मार्ग को बेहतर करने के लिए 200 विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 करोड़ रुपये से सड़क कार्य और 1 हजार करोड़ रुपये की लागत से नॉन पेचेबल सड़कों का निर्माण करवाने की बात कही थी।

इस मुलाकात से सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। ईको भारत के संस्थापक संपत सारस्वत ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया है और सड़क सुरक्षा प्रबंधन और चुनौतियों पर चर्चा की है। उन्होंने राजस्थान में सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर संगोष्ठी भी आयोजित की है, जिसमें राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सड़क सुरक्षा के लिए सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए कार्य किए जाने पर जोर दिया था।

ईको भारत के संस्थापक सम्पत सारस्वत ने बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशानुसार पिछले एक महिने से सभी संसद सदस्यों से मिलकर सङक सुरक्षा के विषय पर पुरे देश मे जन जागरूकता फैलाने की ओर अग्रसर है और साल के अंत तक पुरे देश मे इस मुहिम को लेकर जाएंगे.

Author