









बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) जोधपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट “वर्चस 2025” में ईसीबी की शतरंज टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल (रजत पदक) प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में देश की 15 से अधिक शीर्ष संस्थाएं — जिनमें आईआईटी, एनआईटी और एम्स जैसी प्रमुख टीमें शामिल थीं — ने भाग लिया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच ईसीबी के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल और रणनीति से सबका ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर की इंस्टिट्यूट स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ की अध्यक्षता में सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
ईसीबी में “आह्वान 2025 के लोगो और ब्रोशर का भव्य विमोचन समारोह*
इसी अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में वार्षिक खेल महोत्सव “आह्वान 2025” के लोगो और ब्रोशर का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
इस वर्ष की थीम “एक लक्ष्य, एक टीम, एक आवाज़” रखी गई है, जो एकता, समर्पण और टीम स्पिरिट का प्रतीक है।
प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम हैं, बल्कि यह नेतृत्व और अनुशासन की भावना को भी विकसित करते हैं।
*इस बार होगा ये होगा नया “आह्वान 2025” में – बढ़ेगी विद्यार्थियों की भागीदारी*
स्पोर्ट्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष “आह्वान 2025” में कई नए खेल और रोमांचक गतिविधियाँ जोड़ी जा रही हैं। महाविद्यालय में पहली बार ई-स्पोर्ट्स और टग ऑफ वार जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन खेलों को सम्मिलित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि हर छात्र किसी न किसी खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सके।
आह्वान 2025 का आयोजन 20 से 23 नवम्बर तक किया जाएगा, जिसमें पारंपरिक खेल जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी और बास्केटबॉल भी आयोजित किए जाएंगे।
*ये रहे विमोचन समारोह में उपस्थित*
विमोचन समारोह में रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी, डॉ. देवेंद्र गहलोत, डॉ. यूनुस शेख, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. राकेश पूनिया, डॉ. प्रीति नरूका, डॉ. धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक प्राध्यापकगण, विद्यार्थी समन्वयक और खेल परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।
