Trending Now












बीकानेर,तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) के इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) के इलेक्ट्रिकल विभाग से अमित अरोड़ा को पीएचडी की उपाधि मिली l

अमित अरोड़ा ने ईसीबी के इलेक्ट्रिकल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ महेंद्र भादू के निर्देशन में अपना शोध पूरा किया एवम् बताया कि अमित अरोड़ा ने परफॉर्मेंस एन्हांसमेंट ऑफ एसी माइक्रोग्रिड यूजिंग रोबस्ट कंट्रोल स्ट्रेटजी इन मॉडर्न पावर सिस्टम पर शोध कार्य किया और कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं ने इस शोध को मान्यता देते हुए अपने संस्करण में छापा है l
इस शोध का मुख्य उद्देश्य रिन्यूएबल एनर्जी को मॉडर्न पावर सिस्टम में बढ़ावा देना है इसके लिए रिन्यूएबल एनर्जी स्रोत का उपयोग करके एसी माइक्रोग्रिड मॉडर्न पावर सिस्टम में कोऑर्डिनेटेड पावर ओसिलेशन डैंपिंग कंट्रोलर डिजाइन किया जिसके द्वारा एसी माइक्रोग्रिड मॉडर्न पावर सिस्टम में अनिश्चिताओ के साथ उत्पन्न होने वाली समस्याओं को कम किया l
ईसीबी के प्राचार्य डॉ ओ. पी. जाखड़ ने बताया कि अमित अरोड़ा द्वारा किए गए कार्यों से भविष्य में आने वाले शोधार्थियों को शोध करने में काफी सहयोग मिलेगा बीटीयू के माननीय वाइस चांसलर प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा तथा बाहरी निरीक्षक डॉ अन्नपूर्णा भार्गव ने इस शोध कार्य का निरीक्षण कर अमित अरोड़ा के कार्य को सराहना करते हुए बहुत-बहुत बधाई दी l

Author