बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में महाविद्यालय के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर स्व. वीरेंद्र चौधरी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी के मुख्य आतिथ्य में प्रकृति को संवारने व पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक छायादार एवं फलदार पोधो का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विद्याथियों व स्टाफ मेम्बर्स ने पोधे लगाकर लगाकर बडे होने तक संरक्षण का संकल्प लिया। इस अभियान हेतु रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा भरपुर सहयोग दिया गया। इस अवसर पर प्रो. विद्यार्थी ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए अधिकाधिक वृक्ष लगाने के अलावा उनकी देखभाल करने का आह्वान किया l उन्होने इस दौरान वृक्षारोपण के महत्व के बारे में सभी को बताया कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाए।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी ने कहा कि वृक्षों की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। आने वाली पीढ़ी के जीवन को बचाने के लिए हमें वृक्षारोपण आवश्यक करना चाहिए। इस अवसर पर कुलसचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने वृक्षारोपण महाअभियान में सभी आगंतुको, शिक्षको व कार्मिको का अभियान में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर व पर्यावरण प्रेमी मनोज छिम्पा ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा पिछले 5 वर्षों में ईसीबी में 1000 से अधिक पोधारोपण किया जा चुका हैl इस अवसर पर डॉ .नवीन शर्मा, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, सुभाष सोनगरा, डॉ. विशाल गौड़, डॉ. गणेश प्रजापत, डॉ. इंदु भूरिया, डॉ. राहुलराज चौधरी, उदय व्यास, परमिंदर सिंह, विजय सिंह, एवं समस्त हॉस्टल विभाग उपस्थित रहे l