
बीकानेर, में बुधवार तड़के भूकंप के झटके लगे हैं, हालांकि शहरवासियों को इसका अहसास नहीं हुआ। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। जमीन में करीब 110 किलोमीटर गहराई से धरती हिली, लेकिन कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। उधर, मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीकानेर से करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर नार्थ में भूकंप का केंद्र रहा है। ऐसे में राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर सहित सीमावर्ती जिलों में बहुत हल्के झटके महसूस हुए हैं, जिससे किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं रहती। लोगों को भूकंप का झटका महसूस भी नहीं होता, लेकिन भूकंप आया है। बुधवार सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके आए लोग सो रहे थे। ऐसे में उन्हें झटकों का अहसास नहीं हुआ। सुबह सवेरे मार्निंग वॉक पर निकलने वाले इस समय सड़क या पार्क में थे, लेकिन उन्होंने भी भूकंप का झटका महसूस नहीं किया। माना जा रहा है कि भूकंप से शहरी क्षेत्र में बहुत हल्का झटका लगा है। ऐसे में भूकंप की खबरें आने के बाद लोगों में घबराहट हो रही है। सुबह से ही एक-दूसरे को फोन करके न सिर्फ भूकंप के अहसास की रिपोर्ट ली जा रही है बल्कि खैरियत भी पूछी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं आ रही है। पाकिस्तान से सटे बीकानेर के खाजूवाला, बज्जू सहित अधिकांश हिस्सों में सामान्य भूकंप आया है। जिससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। राजस्थान में कांपी धरती:बीकानेर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई तीव्रता; मेघालय और लद्दाख में भी कांपी धरती