बीकानेर,आयकर विभाग (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), जोधपुर द्वारा ई-सत्यापन स्कीम एवं एस.एफ.टी. फाईलिंग पर सेमीनार का आयोजन अजय मलिक, आयकर निदेशक व डॉ० प्रवीण कुमार मित्तल, अपर आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में ई-सत्यापन स्कीम, 2021 एवं एस.एफ.टी. फाईलिंग पर आयकर भवन, बीकानेर के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें इन्द्र भूषण, आयकर अधिकारी जोधपुर की ओर से ई-सत्यापन स्कीम, 2021 एवं एस.एफ.टी. फाईलिंग पर बीकानेर चार्टड एकाउंटेन्टस एसोसिएशन एवं टेक्स बार सलाहकार के पदाधिकारीगण एवं उनके सदस्य तथा बीकानेर जिला उधोग संघ एवं व्यापार उधोग मण्डल के प्रतिनिधी एवं उनके उधमी व व्यापारी सहित कॉपरेटिव बैंक एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी नें बताया कि ई सत्यापन स्कीम, 2021 के माध्यम से किस प्रकार विभिन्न ऐजेन्सियों द्वारा वित्तीय लेन-देन (एस.एफ.टी) का का ब्यौरा आयकर विभाग को साझा किया जाता है जो संबधित करदाता के ई फाइलिंग पोर्टल पर वार्षिक सूचना विवरणी (ए.आई.एस.) में दिखाई देता है। जिसको करदाता के द्वारा आयकर विवरणी भरते समय ध्यान रखा जाना चाहिए। ऐसा न करने पर आयकर निदेशालय (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) द्वारा सत्यापन हेतु नोटिस जारी किये जाते है। यदि उस लेन देन का सत्यापन नहीं हो पाता है तो प्रकरण पुनः निर्धारण हेतु प्रस्तावित कर दिया जाता है। इस स्कीम के तहत करदाता को आयकर कार्यालय मे उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है सभी जवाब विभागिय पोर्टल पर ऑनलाइन ही देनी होती है। इस कार्यक्रम में अन्य विभागों की रिपोर्टिंग एजेन्सीज् के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए जिनको करदाताओं के वित्तीय लेनदेन (एस.एफ.टी) के विवरण सही समय पर व सही प्रकार से आयकर विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने सम्बन्धित जानकारी दी गयी एवं इस प्रक्रिया में आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया। इन्द्र भूषण, आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), जोधपुर के अलावा स्थानीय आयकर अधिकारी, आयकर कार्यालय के योगेश कांत, वरिष्ठ कर सहायक, शुभम राजपुरोहित, आशुलिपिक हैदर अली, रवि पुनिया, सौरभ शर्मा एवं अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक