












बीकानेर, राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में प्रशासनिक कार्यो को त्वरित गति से सम्पादित करने हेतु एवं पत्रावलियों के साधारण में पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को वेटरनरी महाविद्यालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों हेतु ई-राजकाज विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव पंकज शर्मा ने ई-राजकाज के महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण विशेषज्ञ उप-निदेशक, डी.ओ.आई.पी., शिक्षा विभाग, बीकानेर तनवीर ने ई-राजकाज की प्रक्रिया की सावधानियां और बारीकियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
