Trending Now




चूरू जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लूटाणा पूर्ण के ई मित्र संचालक से चोरों ने ऑनलाइन ठगी कर ली। ई मित्र संचालक को लेन-देन की लॉगिन आईडी देने के बहाने उसके खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी के शिकार युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पुलिस को परिवाद दिया है। लूटाणा पूर्ण निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि वह गांव में ई मित्र चलाता है। गत 19 नवंबर को मेरे मोबाइल पर व्हाट्सएप्प से मैसेज आया, जिसमें मुझे पैसों के लेन-देन की आईडी देने की बात कही। जिसके झांसे में आकर उन नंबर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि भेज दिए। कुछ दिन बाद मुझे लॉगिन आईडी और पासवर्ड भी मिल गए। इसके बाद 31 जनवरी की शाम उसके खाते से 10 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। पता चला कि 31 जनवरी की सुबह 10.52 बजे एडमीन ने फर्जी तरीके से ऑनलाइन ठगी कर खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़त युवक ने मामला दर्ज करवाने के लिए राजगढ़ पुलिस थाना में परिवाद दिया है।

Author