Trending Now




बीकानेर मंडल पर शीघ्र ही ई-ऑक्शन मॉड्यूल के माध्यम से अर्निंग कांट्रेक्ट देने की शुरुआत की जाएगी। भारतीय रेलवे ऑनलाईन ई-ऑक्शन मॉड्यूल द्वारा लीजिंग,पब्लिसिटी एवं पार्किंग के ठेके आबंटित करेगी । ये मॉड्यूल आईआरईपीएस लिंक के ई-ऑक्शन मॉड्यूल के द्वारा होगा । ई-ऑक्शन सिस्टम ई-ठेकों का परिवर्तित और नया संस्करण है। जिसमें प्रक्रिया की जटिलता को दूर करते हुए रेलवे और वेंडर्स के काम को सुगम बनाया गया है, जिसके कारण ई-ऑक्शन पर त्वरित आबंटन और परिचालन हो सकेगा । सिस्टम में भौतिक लेन-देन न होकर सारा विनिमय ऑन-लाईन प्लेटफार्म पर होगा ।

प्रथमत: वेंडर्स को एक मुश्त 10,000/- की अदेय पंजीकरण राशि आईआरईपीएस पर रजिस्ट्रेशन के समय जमा करानी होगी I
इच्छित आवेदकों को आईआरईपीएस लिंक में जाकर रजिस्टर करना होगा एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में करंट एकाउण्ट खोलना होगा । तत्पश्चात आईआरईपीएस एकाउण्ट से स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में एकाउण्ट को इंटिग्रेट कराना होगा ।
अंतिम चरण में कुल कारोबार के विवरण को भी अपलोड करना होगा ।
रेलवे द्वारा दिए जाने वाले कार्य (अर्निंग/एसेसरीज), जिन्हें ई-ऑक्शन पर एसेट्स कहा गया है, ऑक्शन के लिए नियत दिवस पर पंजीकृत वेंडर्स द्वारा इन एसेट्स पर अपनी ई बोली लगाएंगे , जिन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा उसी दिन स्वीकार/अस्‍वीकार करके एलओए आदि जारी कर दी जाएगी एवं अनुबंध भी ऑन-लाईन विस्थापित होगा ।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक www.ireps.gov.in पर लॉग इन कर “ user manuel for contractor “ & “ preregistration for contractor “ का अवलोकन करे, अथवा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ,उ.प.रे.बीकानेर के फोन नं. 0151-2201713 पर या मेल आई-डी [email protected] पर संपर्क करें ।
इस संबंध में दिनांक 11-05-2022 को समय 14:45 बजे से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से वर्चुअली एवं व्यक्तिगत रूप से समय 14:45 बजे से 18:45 बजे तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिससे आप अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वर्चुअल मीटिंग आईडी/पासवर्ड
Cisco Webex Meeting ID No:- 25187843599
Password :- Bkn@eauc123

 

Author