बीकानेर,जिले में निवास कर रहे मराठा समाज के लोगों ने आज शिवाजी जयंती को अनूठे अंदाज में मनाया। इस मौके पर महाराष्ट के सांगली,सतारा जिलों के मराठों से बीकानेर आएं लोगों ने पीबीएम अस्पताल स्थित श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से संचालित रेन बसेरे में देशभर से आएं कैंसर पीड़ितों व उनके परिजनों को भोजन करवाया। इस अवसर पर जय मराठा, जय शिवाजी के उद्घोष से पूरा प्रांगण गूंज उठा। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी ने मराठा समाज के इस कार्य को अन्य समाजों के लिये भी अनुकरणीय बताते हुए कहा कि हर समाज को अपने अग्रजों के जयंती पर इस प्रकार की सीख लेनी चाहिए। इसके लिये सोनी ने मराठा समाज का साधूवाद किया। साथ ही मराठा समाज के मौजिज लोगों ने आरती की।
डीवाईएसपी पूनिया दंपति ने मनाया जन्मदिन
उधर डीवाईएसपी धरम पूनिया ने अपनी पत्नी सीआई कमला पूनिया का जन्मदिन पर कैंसर पीड़ितों को भोजन करवाया। दोनों पुलिस अधिकारियों ने आरती कर अपने हाथ से प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर पूनियां ने कहा कि श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी की प्रेरणा से आज पुनीत कार्य के हिस्सेदार बनकर अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस कर रहे है। सोनी की ओर से इस प्रकार का काम किया जा रहा है। जो हम सभी को प्रेरणा देता है।