
बीकानेर,द्वारकाधीश सेवा समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह व स्नेह भोज का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया, कार्यक्रम में भामाशाओ व कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया व आगामी मेले में तन, मन, धन से साथ देने का आह्वान किया,
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में स्वामी विमर्शानन्दगिरि महाराज, ओम नाथ महाराज,दिनेश चौहान, व श्री डॉ कन्हैयालाल कच्छावा ने भाग लिया।कार्यक्रम में द्वारकाधीश सेवा समिति के उपाध्यक्ष अजय गहलोत ने बताया कि इस सेवा को सुरु किए 19 वर्ष हो गए, तब से लेकर आज तक यह सेवा कार्यकर्ताओं व भामाशाओ के सहयोग से अनवरत जारी है, हर बार की तरह इस बार भी समिति नोखङा से 2 कि.मी आगे भोमिया जी थान से पहले सेवा का आयोजन करेगी, जो कि 22-08-2025 शुक्रवार से 26-08-2025 मंगलवार तक 5 दिन तक जारी रहेगी,
सेवा शिविर में रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता चिकित्सा, स्नान, मंजन आदि की निःशुल्क सेवा लगाई जाएगी, साथ ही बाबा रामदेवजी मन्दिर में “भव्य प्रसाद” का आयोजन दिनांक 2 सितम्बर 2025 मंगलवार सांय 6 बजे रखा गया है। जिसका स्थान मनुजी चक्की के पास, दीनदयाल स्कूल वाली गली, नथूसर बास रहेगा