
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,रामदेवरा मे बाबा रामदेव जी के दर्शन कर खुशी खुशी द्वारकाधीश रुणेचा पेदल यात्री सघ श्रीडूंगरगढ़ आया । द्वारकाधीश पेदल यात्री संघ 9 वर्षों से रूणेचा बाबा रामदेव जी के दर्शन करने जाता है।इस बार भी नवी पैदल यात्रा में 135 पैदल यात्री थे तथा 70 सेवादार थे। सभी सेवादार तन-मन से अपनी जिम्मेदारी निभाते। हर बार बार बाबा रामदेव जी के दर्शन करने के बाद सामूहिक गोठ जीमण आदि करते। लेकिन इस बार सभी पैदल यात्रियों ने आपस मे विचार विमर्श कर तय किया कि इस बार गोठ जीमण नहीं करके श्रीडूंगरगढ़ की प्रमुख सेवा भावी समिति आपणो गाव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को राशि दी जाय।जो गो सेवा जीव जन्तु पक्षियों की सेवा में निरन्तर कार्य कर रही है। द्वारकाधीश रूणेचा पेदल यात्री सघ द्वारा आपणो गाव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को 41000 रूपये की सहयोग राशि दी।आपणो गाव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष जतनसिह राजपुरोहित ने सभी पेदल यात्रियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।और कहा कि यह प्रेरणादायक पहल आगे भी सेवा के पथ पर अग्रसर रहेगी। द्वारकाधीश रूणेचा पेदल यात्री सघ के भवानी शंकर पारीक ने बताया कि आपणो गाव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के सहयोगी हर विपदा में सेवा भाव से सेवा कार्य करते हैं । समिति को समय-समय पर कई बार प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया है।