Trending Now




बीकानेर,जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में भारतीय संस्कृति के प्रतीक गरबा तथा रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राइमरी के लगभग 800 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्री प्राइमरी की नन्हे बालक बालिकाओं ने डांडिया नृत्य का आनंद पूर्वक लुफ्त उठाया। नन्हे बालक बालिकाओं की भाव भंगीमाय देखते ही बनती थी। रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे नन्हे नन्हे हाथों में डांडिया लेकर नृत्य करते हुए बालक बालिकाओं में भारतीय संस्कृति की छटा निखर कर आ रही थी। अहंकार के प्रतीक रावण के वध का दृश्य भी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहा। विद्यालय में गत 9 दिवस से चल रही रामलीला मै नन्हे बालक बालिकाओं ने जोश से भाग लिया। आज रामनवमी के दिन रावण वध का मंचन किया गया। रावण के पुतले के दहन के समय विद्यार्थियों ने जोश से भर कर जय श्री राम के नारों का उद्घोष किया। विद्यार्थियों को असत्य पर सत्य की जीत तथा अहंकार के नाश के संदर्भ में रामायण के महत्व से परिचित करवाया गया।

Author