
बीकानेर । राज्य के प्राववेट व सरकारी कॉलेजों में आने वाले तीन महिनों की अवकाश विभाग ने जारी कर दिया है। शिक्षा निदेशालय की ओर से एक आदेश जारी कर दीपवाली दशहरा व शीतकालीन अवकाश के तारीक तय कर दी है। बीकानेर के सहायक निदेशक कार्यालय के मुताबिक कॉलेज में दहशरा पर तेरह से पंद्रह नवम्बर तक अवकाश रहेगा। इसके बाद दीपावली का अवकाश शुरू हो जायेगा, जो २९ अक्टूबर से शुरू होगा और छह नवंबर तक चलेगा। सात नवंबर को रविवार है, ऐसे में कॉलेज फिर आठ नवंबर से ही शुरू होंगे। इसी तरह शीतकालीन अवकाश २५ दिसम्बर से ३१ दिसम्बर तक होगा। इसके बाद एक जनवरी को शनिवार है। कॉलेज के ऑफिस फिर तीन जनवरी से ही फिर शुरू होंगे।