Trending Now


 

 

बीकानेर,नगर निगम कर्मचारी फैडरेशन-राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन जयपुर स्वायत शासन विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर के  राजेश यादव,प्रमुख शासन सचिव के बीकानेर प्रवास के दौरान फेडरेशन प्रतिनिधि मण्डल ने मिलकर ज्ञापन दिया।
बीकानेर में राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव  स्वायत शासन विभाग,राजस्थान सरकार के बीकानेर आगमन पर बीकानेर नगर निगम कर्मचारी फैडरेशन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रमुख शासन सचिव का स्वागत करते हुए नगर निगम बीकानेर में कार्यरत एवं सेवानिवृत हो चुके कार्मिकों की समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षण करवाया गया, जो उक्त प्रेस नोट के साथ संलग्न है। प्रतिनिधि मण्डल में फेडरेशन के अध्यक्ष महेश आचार्य, सरंक्षक श शिवलाल तेजी, महासचिव नेक मोहम्मद, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक झा. मंत्री गजराज चावरियां, मंत्री ईश्वर जावा तथा अन्य संगठन से राहुल जादुसंगत सम्मिलित थे।

Author