Trending Now




बीकानेर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विरोध पखवाड़ा और जनजागरण अभियान के देशव्यापी कार्यक्रम के तहत बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पदयात्रा आज कोटगेट से लेकर पब्लिक पार्क स्थित इंदिरा जी की प्रतिमा स्थल तक निकाली गई पदयात्रा उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला के अध्यक्षता में आयोजित की गई
पदयात्रा को संबोधित करते कन्हैयालाल कल्ला ने कहा कि भारत जैसे संप्रभुता वाले देश के लोग जब मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर लाचार और बेबस नजर आए तो समझलो की यह भारत सरकार की बहुत बड़ी विफलता है और अहंकार में डूबी केंद्र की भाजपा सरकार के लोगो को राहत पहुंचाने वाली बातों पर जू तक।नही रेंगती| आज किसानों के अहितकारी तीन काले कानून वापिस लेकर प्रधानमंत्री ने साबित किया कि उनके निर्णय किसानों के हित में नही थे और देश मे उनका जनाधार लगातार घट रहा है और अपनी चुनावी राज्यो में हार को भांपकर प्रधानमंत्री ने कानून वापिस लिया
आगे भी आमजन के हित जनविरोधी फैसलों को वापिस नही लिया गया तो कांग्रेस पार्टी आमजन के हक हकूक के लिए लड़ती रहेगी
प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार आमजन को मारने की योजना लागू कर रही है महंगाई को कम नही कर पा रही है और बेरोजगारी ने कोड में खाज का काम किया है कांग्रेस आम आदमी को राहत दिलाकर ही दम लेगी
प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह सांखला और लोकसभा प्रत्यासी मदनगोपाल मेघवाल ने कहा की भाजपा का शासन हमेशा से ही पूंजीपतियों को फायदा पहुंचता रहा है आमजन से भाजपा को वोट लेने के अलावा कोई सरोकार नही है लेकिन अब समय है जब आमजन की समस्याओं को केंद्र सरकार को दूर करना होगा वरना आमजन केंद्र को सबक सीखाने में कोई कसर नही रखेंगे

प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि पदयात्रा के समापन पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर,श्रीलाल व्यास,मासूक अहमद,हीरालाल हर्ष, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष् लक्ष्मण कड़वासरा, उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष् मगन पणेचा, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, पूर्व प्रदेश सचिव सलीम भाटी पार्षद अभिषेक गहलोत, पार्षद शांतिलाल मोदी, पार्षद शहजाद खान, पार्षद जावेद खान, पार्षद निर्मला बल्वेश चावरिया, पार्षद किसन तंवर,पार्षद प्रफुल हटिला, ताहिर हसन कादरी, ब्लॉक प्रभारी मनोज चौधरी, ब्लॉक प्रभारी हरिशंकर नायक, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला, साजिद सुलेमानी,संजय आचार्य, महिला प्रदेश सचिव मुमताज़ बानो, महिला जिला अध्यक्ष् सुनीता गौड़, प्रवक्ता गौरीशंकर व्यास, राहुल जादुसँगत जितेंद नायक, मुमताज़ शेख,सीता देवी रामावत, डॉ मिर्जा हैदर बेग, सुखदेव नाथ अकबर खादी, जयदीप सिंह जावा,मोह्माद असलम, चंद्रशेखर चावरिया, श्याम तंवर,एजाज पठान, अब्दुल रहमान लोडरा, हाजी खा, सांगिलाल वर्मा, हसन अली गौरी, ऐनुल हसन कादरी,प्रेमरत्न जोशी, लालचंद गहलोत आदि ने संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी जी को याद किया और अरदास की केंद्र सरकार को सद्बुद्धि मिले और आमजन को राहत प्रदान हो

इस अवसर पर अमरजी गहलोत, कामराज गोयल, सोहन चौधरी, जाकिर पठान, बबला महाराज, मनी महाराज, हरिराम चौधरी, सुहानी शर्मा, अनवर अजमेरी, वसीम अब्बासी, एंन ढि कादरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पदयात्रा में शामिल थे

Author