Trending Now












बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा के बीकानेर प्रवास के दौरान सोमवार दोपहर जनसंपर्क अधिकारी भर्ती संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष एवं पत्रकार विनय थानवी ने सर्किट हाऊस में उनसे मुलाकात की, इस दौरान थानवी ने ओएसडी शर्मा को बताया कि गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश भर में आम जन हेतु जो ऐतिहासिक योजनाएं चलाई जा रही है उन्हें वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरकार के आंख नाक व कान की तरह कार्य करता है अतः इस विभाग के तहत जनसंपर्क अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया एवं जहां आवश्यक हो वहां नविन पदों स्वीकृति प्रदान करके सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक किया जा सकता है।

मुलाकात के दौरान थानवी ने ओएसडी शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। थानवी ने बताया कि ज्ञापन में राज्य सरकार द्वारा घोषित 19 नविन जिलों में पीआरओ एपीआरओ के पदों की स्वीकृति करने, प्रदेश के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में जनसंपर्क अधिकारी पद स्वीकृत करने, जिला परिषद, निगम, बोर्ड विश्वविद्यालय, स्वायत्तशासी संस्थाएं, यूआईटी, नगर निगम आदि में रिक्त चल रहे पदों पर जनसंपर्क अधिकारी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों पर शीघ्र भर्ती निकालने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है।
इस पर लोकेश शर्मा ने थानवी को कहा राज्य सरकार सदैव युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है, लाखों युवाओं को गहलोत सरकार द्वारा स्थाई भर्तीयों एवं रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करावाए गए है, आपकी मांग पर अध्ययन करके उचित कदम उठाया जाएगा, इस दौरान गोपाल जोशी, तरूण आचार्य आदि साथ रहे।

Author