












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,आडसर बास कालूबास बिगा बास मोमासर बास से दिनांक 25 दिसंमबर को बस द्वारा तीर्थ यात्री दल हंसता भजन गाते हुए द्वारिका के लिए रवाना हुआ ।
श्रीडूंगरगढ़ से द्वारिकापुरी जाने के लिए दर्शनार्थियों ने आपसी सहमति से तय किया।उसी निर्णय अनुसार बस व एक छोटी गाड़ी की व्यवस्था की गई।जो खर्चा होगा उसे आपस में बांट लिया जायेगा।।श्री डूंगरगढ़ के सभी चारों मोहल्ले के तीर्थ यात्रियों ने द्वारका की यात्रा बस द्वारा शुरू की। रास्ते रामदेवरा व अन्य दर्शनीय स्थलों के भी दर्शन किये।श्री डूंगरगढ़ से द्वारिका जाने वाले तीर्थ यात्रियों के नाम फूलभाटी रामकिशन विजय राज इंद्र चंद आसाराम नानूराम राजेश व सेन हरिराम गोपाल राम भगवान राम लक्ष्मी नारायण गोपाल राम शिवरतन तरूण भरत कुमार पुजारी तीर्थ मल मदनलाल चौहान सुथार बृजमोहन सांवरमल रामप्रसाद किशन जगदीश सत्यनारायण बह्मा नद मूंधड़ा बजरंग पारीक आसदास स्वामी किशन गोदारा लालचद तावनिया बलवंत बेगनाथ भगवान नाथ व महिलाए शान्ति सोनू सीता गुंजन खुशी सुमित्रा राजूअंजलि सरस्वती सुमन कमला अलका केसर नेहा गायत्री पाना मुनी भूमि पूनम नंदनी रानी रेखा इंद्रा चंचल तथा दिव्याशू दक्ष रोहित आशीष धिरज आदि उत्साह से रवाना हुए।। तोलाराम मारू अमर चंद सुथार राधेश्याम मारू ने शुभ यात्रा के लिए मंगलकामनाएं की।
श्रीडूंगरगढ़ से रास्ते में आने वाले स्थान रामदेवरा नाकोड़ा भैरव सहित अन्य दर्शनीय स्थलों का भी दर्शन किया। इस कड़ाके की शर्दी मे भी भक्तों मे बहुत उत्साह था । समय-समय पर चाय नाश्ता भोजन की बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई।ठहरने की व्यवस्था भी उचित स्थल पर की जा रही है। द्वारका व भेट द्वारिका का दर्शन कर सभी दर्शानार्थी बहुत प्रसन्न चित्त हुए। तीर्थ यात्री दल के रामकिशन विजय भाटी बृजमोहन सांवरमल सुथार हरिराम गोपाल राम अंजलि सेन ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी तीर्थ यात्री उत्साह उमंग के साथ के भजन करते हुए आपसी सोहार्द से दर्शनीय स्थलों का दर्शन कर रहे हैं।
