
बीकानेर,भाजपा के प्रदर्शन के दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम के संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में हुए घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज विद्युत विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों ने जिला कलक्ट्रेट धरना लगाया। धरने पर बैठें विद्युत कार्मिक संभागीय मुख्य अभियंता एम आर मीणा के साथ अभद्र व्यवहाार और धूप में बैठाने वाले दोषी भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने व उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आन्दोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है की विद्युत कटौती के विरोध में बीकानेर भाजपा की ओर से संभाग मुख्य अभियंता कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया तथा इस दौरान टेबल का शीशा फोड़ दिया तथा मुख्य अभियंता को बाहर धूप में ले जाकर उन्हें ज्ञापन दिया था। उसके बाद से विद्युत कार्मिकों में खासा रोष व्याप्त है।