Trending Now

बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्टेडियम में सेना के लिये चल रही भर्ती परीक्षा में नकली दस्तावेज के आधार पर शामिल होने का प्रयास करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान सैन्य अधिकारीयों द्वारा एक युवक को संदिग्ध दस्तावेज के आधार पर पकड़ा है।

सैन्य अधिकारीयों ने जांच में पाया कि एक युवक मनोज डोई निवासी डोईयो की ढाणी का रहने वाला है। उसने अपनी 10वीं की फर्जी मार्कशीट बनाई हैं। यह मार्कशीट उसने गोल्याणा के बालाजी ई मित्र केंद्र से 250 रूपए में बनवाई है। पकड़े गए युवक ने अपना अपराध लिखित में स्वीकार किया है।

Author