Trending Now




 बीकानेर, स्थानीय नत्थूसर गेट के बाहर बाबा रामदेव पार्क के पास स्थित पुष्करणा ब्राह्मण एवं स्वर्णकार समाज की कुलदेवी मां उष्ट्रवाहिनी माताजी के मंदिर में दुर्गाष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर पूजारी पंडित शांति स्वरुप रंगा के आचार्यत्व में 21 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती के पाठ किए गए। तत्पश्चात् एक कुण्डीय हवन किया गया जिसमें सभी भक्तों द्वारा विश्व शांति हेतु महामारियों से बचने के लिए आहूतियां दीं। अलसुबह साढ़े पांच बजे से ही श्रद्धालूओं का आना-जाना शुरु हुआ जो दिनभर चलता रहा। नवरात्रि के पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनीयों से सजाया गया। प्रशाद के रुप में भक्तों द्वारा नारियल, मिश्री, पताशा, मालाएं फूल एवं माताजी के शृंगार के रुप में वस्त्रादि भी चढ़ाये गए। बाद में महाआरती का आयोजन किया तथा महाप्रसाद का कार्यक्रम रखा गया। अंत में भजन संगीत का आयोजन किया गया। जिसमें विष्णुदत्त, एस.एस.मान, नवरतन, अरुण दत्त, अनिल-सुनीलदत्त, शंकरानंद, अंशू-वंशू-केशू, जयश्री, इतिश्री, सारिका-निहारिका एवं शगून रानी ने अपने-अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जानकीदेवी रंगा ने किया।

Author