Trending Now




बीकानेर,राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 1309 सह-आचार्यों की आचार्य पद पर क्रमोन्त किया हैं। जिससे पहली बार राजस्थान सरकार के सभी महाविद्यालयों में प्रोफेसर का पद सृजित हुआ हैं। डाॅ. विजय कुमार ऐरी ने सूचित किया कि शिक्षक संठगन प्रोफेसर पद पर क्रमोन्त किए जाने की मांग लम्बे समय से करते रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत उच्च शिक्षा मन्त्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव, प्रमुख सचिव श्री भवानी सिंह देथा, आयुक्त श्री सुनील शर्मा, संयुक्त निदेशक डाॅ.ताराचन्द बैरवा, एस.एल.ओ. डाॅ. सुरेन्द्र सिंह यादव एवं समस्त प्रशासनिक तन्त्र के सक्रीय भूमिका से ही यह क्रमोन्ति आदेश जारी हो पाए हैं। इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मन्त्री महोदय का आभार ज्ञापित किया। ज्ञातव्य है कि गत चार वर्षों में राजस्थान में लगभग 300 नए महाविद्यालय सृजित एवं क्रमोन्नत किए गए हैं। सह आचार्य एवं सहायक आचार्य पदों पर कैरियर एडवासमेण्ट प्रक्रिया होना अभी शेष हैं। आशा है कि जल्द ही यह प्रक्रिया भी प्रारम्भ होगी साथ ही सभी महाविद्यालयों को प्राचार्य भी उपलब्ध हो पाएंगे। राजस्थान में सहायक आचार्य के लगभग चार हजार पद रिक्त हैं। 1920 पदों की अनुशंषा विभाग द्वारा आरपीएससी को भिजवाई जा चुकी हैं। अब प्रोफेसर बनने सहायक आचार्य के 1309 पद ओर रिक्त हो जाएगें जिन पर नियुक्ति प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारम्भ होगी। उल्लेखनीय है कि डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर में 70 सह आचार्यों की आचार्य पद पर पदोन्नति हुई हैं।

डूँगर महाविद्यालय के विभिन्न अनुशासनों में प्रोन्नत आचार्यों की संख्या *
(यहाँ सेवारत/यहाँ से निवृत्त)
Zool. 13
Bot. 09
Chem. 08
Phy. 05
Math 03
Geo. 02
Geog. 06
Sans. 03
Hindi 02
Eng. 02
Urdu 01
Phil. 03
Pol. Sc. 04
Pub. Ad. 02
Eco. 02
Hist. 04
Draw. 01
__________
Total – 70

Author