Trending Now




बीकानेर,राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान वि वि और राजस्थान गो सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय  गोबर गोमूत्र प्रसंस्करण समारोह 26 फरवरी को होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान गो सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवा राम जैन होंगे। संभागीय डा.नीरज के. पवन का सान्निध्य रहेगा। डा. ए.के.गहलोत,राजस्थान गो सेवा समिति के रघुनाथ महाराज, भू दान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा का विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता वेटरनरी वि वि के कुलपति डा.सतीश के. गर्ग करेंगे । समारोह  1 बजे से वेटरनरी ऑडिटोरियम में होगा।   वि वि और परिषद ने एमोयू के तहत खाद और गोमूत्र से कीट नियंत्रक उत्पाद प्रशिक्षण पर काम शुरू।                                                                 राजूवास प्रदेश के तीन वेटरनरी कालेज, सात पशु अनुसंधान संस्थान और 14 पशु विज्ञान केंद्रों और निकटवर्ती गो शालाओं को गोबर से खाद और गोमूत्र से कीट नियंत्रक बनाने का प्रशिक्षण केंद्र बनाएगा। इन केंद्रों पर युवाओं को खाद और कीट नियंत्रक बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजूवास और राजस्थान गो सेवा परिषद के बीच इस आशय के एम ओ यू को लेकर राजूवास में आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया था। गोबर गोमूत्र प्रसंस्करण समारोह के बाद पशु विज्ञान केंद्र अपनी निकटवर्ती गोशालाओ में प्रशिक्षण का डेमो तैयार करेंगे।परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डा. कर्नल ए  के  गहलोत का अभिमत है कि राज्यभर से आए मास्टर ट्रेनर्स तैयार होने के बाद  पूरे देश के 45 हजार गांवों के एक एक युवक को खाद और कीट नियंत्रक बनाने का प्रशिक्षण देने की कार्य योजना रखी। इस कार्य योजना के तहत गोबर से खाद और गो मूत्र से कीट नियंत्रक बनाने का नया उद्योग सेक्टर का सूत्रपात होगा। राज्य के 45 गांवों प्रशिक्षण के बाद युवा उत्पादन शुरू कर सकेंगे। प्रसार निदेशक डा.आर.के धुडिया ने इसी वित्तीय वर्ष में तीन हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने की कार्य योजना  भी राज्य सरकार को भेज दी है।

Author