Trending Now




बीकानेर,तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर एवं तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्याओं शासन श्री साध्वी श्री शशिरेखा जी एवं साध्वी श्री ललित कला जी के सानिध्य में युगल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साध्वी श्री रोहित प्रभा जी की सुमधुर गीतिका से कार्यक्रम का मंगलाचरण हुआ। साध्वी श्री कांतप्रभा जी की प्रेरणा से इस कार्यक्रम में अनेक जोड़ों ने भाग लिया।
तेयुप उपाध्यक्ष श्री ललित राखेचा ने निर्णायक श्री पुखराज शर्मा एवं श्रीमती सुमन शर्मा का परिचय दिया एवं प्रतियोगिता संबंधी नियम बताए। शासन श्री साध्वी श्री  शशिरेखा जी ने जीवन में संगीत का महत्व बताते हुए कहा की संगीत सिर्फ एक कला मात्र नहीं है यह अपने आप में एक चिकित्सा थेरेपी भी है संगीत से रोगों का इलाज भी किया जा सकता है। संगीत अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का भी सशक्त माध्यम है।
दोनों ही  निर्णायकगण  श्रीमान पुखराज एवं श्रीमती सुमन  शर्मा ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी एवं प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार नाहटा एवम तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संजु  लालाणी ने बताया कि प्रतियोगिता में तृतीय स्थान भैरूदान शांति देवी सेठिया द्वितीय स्थान भंवर लाल अनुपम सेठिया एवं प्रथम स्थान राजेंद्र कुमार संतोष देवी बोथरा के जोड़े ने प्राप्त किया ।
तेयुप एवं महिला मंडल द्वारा निर्णायक गण एवं विजेताओं का सम्मान किया गया ।
उपस्थित सभी श्रावक श्राविका ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह युगल गायन प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही रोचक और उत्साहवर्धक रहा। कार्यक्रम का सुंदर सफल संचालन तेरापंथ महिला मंडल की सदस्य श्रीमती रूबी जी छाजेड़ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर की सह मंत्री श्रीमती बिंदु छाजेड़ प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती सुप्रिया राखेचा तेरापंथ युवक परिषद के सहमंत्री श्री मांगीलाल जी बोथरा एवं श्री ऋषभ लालाणी, संगठन मंत्री श्री रोहित बैद कार्यकारिणी सदस्य चैतन्य रांका, जितेंद्र रांका ने संभाला। कार्यक्रम में तेरापंथ तेरापंथी सभा गंगाशहर के सहमंत्री श्री पवन छाजेड़ व सहयोग गंगाशहर के पूर्व मंत्री देवेंद्र डागा कि उपस्थिति भी रही।

Author