
बीकानेर,बीती रात शहर में आयी आंधी के चलते कई जगह से नुकसान की सूचना सामने आयी है। तूफानी हवाओं के चलते रानी बाजार ओवर ब्रिज के पास हादसा हो गया। रानी बाजार ओवरब्रिज के नीचे सुरज टॉकीज हॉल के सामने एक पोल से ट्रोला टकरा गया। जिससे पोल टूट गया और ट्रोला आगे से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की बड़ा हादसा नहीं हुआ अन्यथा बिजली के पोल टूटने से तारों से करंट भी फैल सकता था।