बीकानेर, राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाई पाबंदियों के बीच शादियां होनी हैं। जो लोग दो-तीन महीने से विवाह समारोह की तैयारियों में जुटे थे,उन्हें अंब शहरी सीमा में आयोजित समारोह में अधिकतम 50 मेहमानों के ही शामिल होने देने की अनुमति रहेगी। जबकि शहरी सीमा से बाहर ग्रामीण
अंचल में मेहमानों की संख्या 100 तक रखने की बाध्यता लागू की गई है। ऐसे में प्रस्तावित विवाह समारोह के स्थान बदले जाने लगे हैं। जानकारी मुताबिक शहरी सीमा मैं प्रशासन की निगरानी अधिक रहने
और भवन,पैलेस आदि छोटे होने से सोशल डिस्टेंस की समस्या रहती है। ऐसे में 22 जनवरी से शुरू हो रहे शादियों के सीजन में समारोह अब शहर ! बाहर करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर में मैरिज पैलेस, होटल, भवन और विवाह स्थलों की बुकिंग रद्द कर शहर के बाहर हाइवे पर स्थित मैरिज गार्डन व होटलों आदि में शिफ्ट किए जा रहे हैं। असल में बाइपास और जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर रोड पर शहर से निकलते ही ग्राम पंचायत का क्षेत्र शुरू हो जाता है। जयपुर- जोधपुर बाइपास, जयपुर रोड पर सबसे ज्यादा गार्डन और होटल बने में प्रशासन की निगरानी अधिक रहने हुए हैं।
एक समय में 100 मेहमान
शादी समारोह में एक समय पर अधिकतम दोनों परिवार के 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं। ऐसे में लोग शादी समारोह को अलग अलग पार्ट में भी आयोजित करने लगे हैं। इसमें परिवार के सदस्य मुख्य समारोह में शामिल होते हैं। रिश्तेदारों और मित्रों आदि के लिए अलग से कार्यक्रम रखा जा रहा है। शहरी क्षेत्र में लोग रात की शादी के मेहमानों के लिए दिन में ही भोजन और रात को बारात आदि के लिए “अलग से भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।