Trending Now












बीकानेर की पूगल तहसील के डंडी गांव में अध्यापकों की कमी के चलते पिछले 4 दिनों से विद्यालय पर तालाबंदी के बाद कल से 6 ग्रामीण और 4 बच्चे भूख हड़ताल पर बैठे थे। लेकिन सुनवाई नहीं होने पर आज ग्रामीणों ने बच्चो के साथ गांव से जिला मुख्यालय के लिए पैदल कूच शुरू कर दिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डंडी में कुल 20 पदों में से 13 अध्यापकों के पद खाली है। लगातार ग्रामीण अध्यापक लगाने की मांग कर रहे है। लेकिन किसी भी अधिकारी ने इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में आज आक्रोशित ग्रामीणों व बच्चों ने डंडी गांव से 90 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय बीकानेर की ओर पैदल कूच कर दिया। तेज कड़कती ठंड में ये बच्चे सड़क पर पैदल चलते हुए जिला मुख्यालय की ओर आ रहे हैं। डंडी ग्राम पंचायत के सरपंच मोहम्मद अली ने बताया की आगामी दिनों में वार्षिक परीक्षा भी नजदीक आ रही है और बच्चों का कोर्स भी पूरा नहीं हुआ और अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। विद्यालय में मुख्य विषयों के अध्यापक नहीं होने से बच्चों का कोर्स भी पूरा नहीं हुआ। ऐसे में पिछले 4 दिनों से विद्यालय की तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने अभी तक इस ओर ने ध्यान नहीं दिया। अब बच्चे व ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।

Author