Trending Now












जयपुर। महारानी कॉलेज के बाहर बच्चियों के साथ बेहूदा हरकत करने वाले मनचलों के खिलाफ राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा बरते जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर सोमवार को संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा की स्कूल और कॉलेजों के बाहर बच्चियों के साथ जो दुर्व्यवहार की घटनाएं घट रही है, बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे है उसके लिए राज्य सरकार और प्रशासन की लापरवाही जिम्मेदार है जिसके चलते केवल राजधानी जयपुर ही नही बल्कि पूरे प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में बच्चियां असुरक्षित है।

संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार और दुष्कर्म की घटनाएं ना केवल राज्य को शर्मशार कर रही है बल्कि ऐसी घटनाएं समाज और शिक्षा को भी शर्मशार कर रही है। इन घटनाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा बच्चियों और पीड़िताओं के साथ बरता जा रहा है वह ना केवल महिलाओं का अपमान है बल्कि यह इंसानियत को भी शर्मशार कर रहा है। किंतु राज्य सरकार ना महिलाओं के आत्मसम्मान की रक्षा कर रही है और ना ही इंसानियत को बचाने का काम कर रही है बल्कि मनचलों के खिलाफ कार्यवाही ना कर वह प्रदेश का माहौल खराब कर रही है। इन दिनों राज्य सरकार ने प्रदेश का पूरा सुरक्षा तंत्र बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा से हटाकर विधायकों की सुरक्षा और मुखबारी में लगाया हुआ। राज्य सरकार अपने राज धर्म का पालन करना चाहिए और प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए। स्कूल और कॉलेजों में सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। संयुक्त अभिभावक संघ राज्य सरकार से मांग करता है की वह बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे अन्यथा मजबूरन बच्चियों की सुरक्षा को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ को सड़कों पर आकर न्याय मांगना पड़ेगा। बच्चियों की सुरक्षा प्रत्येक अभिभावक और बच्चियों का अधिकार है जिसे राज्य सरकार को तय करना ही होगा।

Author