
बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए 33/ 11 केवी के दो नए जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं।
गोदारा ने बताया कि लूणकरणसर के मोलानिया और और आडसर के लिए दो नए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा निरंतर रूप से इसकी मांग की जा रही थी। इसके मध्यनजर उच्च स्तर पर चर्चा के उपरांत यह जीएसएस स्वीकृत करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसएस बनाने से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 20 गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी। गोदारा ने कहा कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए सतत प्रयास किया जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा बजट में भी क्षेत्र को विद्युत से जुड़ी अनेक सौगातें दी हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताया है।