Trending Now




बीकानेर,एक ओर कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का दर्द तो वहीं दूसरी ओर कैंसर अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही जिसके चलते कैंसर के मरीजों ओर उनके परिजनों को सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड पर अप्रूवल करवाने के लिए चार चार दिन का इंतजार अस्पताल के सिस्टम में कितनी लापरवाही बरती जा रही है। ये नजारा है उत्तर भारत के सबसे बड़े पीबीएम कैंसर हॉस्पिटल का जहां अव्यवस्थाओ के चलते बाहर से आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड धारकों को कार्ड अप्रोव करवाने के लिए चार चार दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। कैंसर हॉस्पिटल प्रशासन से इस बारे मैं जानने पर उन्होंने बताया कि कंप्यूटर,प्रिंटर खराब होने के कारण यह दिक्कत हो रही है। ऐसे में एक छोटे से काम के लिए लोगो को चार चार दिन का इंतजार करना पड़ रहा है । वही कैंसर का इलाज करवाने आए मरीज के परिजन का कहना है कि अस्पताल का स्टाफ घंटों फोन पर बातचीत करते रहते है जिसके चलते बाहर भीड़ हो जाती है। लोगों ने बताया कि जब लोगों द्वारा काम करने का बोला जाता है तो कर्मचारी उल्टा उन पर ही गुस्सा हो जाते है।आपको बता दे कि बीकानेर का इस कैंसर हॉस्पिटल में पूरे उत्तर भारत से लोग कैंसर रोगी अपना इलाज करवाने आते है लेकिन अस्पताल प्रशासन के कुप्रबंधन का खामियाजा लाइलाज बीमारी से जूझ रहे इन रोगियों को भुगतना पड़ रहा है।

Author