Trending Now




बीकानेर,पार्षद की सक्रीयता नही होने के कारण न तो नियमित सफाई होती है न ही नालों से निकाली गई गन्दगी 7 दिन तक वहां से उठाई जाती है यदि जो  6 माह पूर्व प्रशासन द्वारा  अवैध सब्जी

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में 7  दिन हो गए नालों की गंदगी निकाले हुए लेकिन उसे वहां से उठाया नही गया है दो जगह तो गन्दगी को पशुओं द्वारा वापस उसी नाले में डाल दिया गया जिन नालों से उस गन्दगी को निकाला  गया था पार्षद की सक्रीयता नही होने के कारण न तो नियमित सफाई होती है न ही नालों से निकाली गई गन्दगी 7 दिन तक वहां से उठाई जाती है यदि जो  6 माह पूर्व प्रशासन द्वारा  अवैध सब्जी हटाई गई थी वो दूसरे दिन से ही वहां पर वापस लगनी प्रारंभ हो गई है ।

इसी प्रकार मौसम विभाग रोड पर पिछले 7 दिनों से सिविर लाइन का ढक्कन टूटा हुआ है नगर विकास न्यास के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई वर्षा के समय खुले पड़े  सिविर लाइन के चेंबर से कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है नालों की सफाई व मरम्मत नही होने के कारण नाले गंदगी से अटे पड़े है जिससे पानी का बहाव नही होने के कारण चारो तरफ मच्छर ही मच्छर है  खाली पड़े प्लाट में वर्षा का पानी इकट्ठा होने के कारण झड़ियां उग गई है मच्छर व अन्य जनावर का भय बना रहता है अभी डेंगू महामारी फैल रही चारो तरफ मच्छरों के सम्राज्य होने के कारण वहां रहने ववलो में डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारिया फैलने का भय बना हुआ है वहां पर श्री मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित पुस्तकालय है व RkCL की पढ़ाई के लिए छात्र आते है छात्रों में भी गंदगी बदबू व मच्छर होने से वहां पढ़ने  वाले छात्रों में बीमारियों का भय व्याप्त है।

अतः नगर निगम के अधिकारियों से नम्र निवेदन है कि वापस अति शीघ्र इस अवैध सब्जी मंडी को यहां से हटाकर आमजन व आवारा पशुओं से निजात मिल

Author