Trending Now


बीकानेर,एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर की बिल्डिंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया,जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे में कॉलेज परिसर स्थित वाइस चांसलर का ऑफिस और बैंक का हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। घटना के समय बैंक में कर्मचारी भी मौजूद थे,जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.गुंजन सोनी ने कहा कि बारिश के कारण बिल्डिंग का स्ट्रक्चर गिरा है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल मलबा हटाने और बिल्डिंग के अन्य हिस्सों की सुरक्षा जांच की जा रही है।दूसरी ओर एक बार बार फिर बारिश का पानी ओवर्फ़्लो नाले से सड़क पर जमा हो गया। पानी की मात्रा के साथ ही दबाव बढ़ा तो यह सूरसागर तालाब के झरोखों को चीरता हुआ तालाब में पहुँचने लगा है। इसके साथ ही बीकानेर कलेक्ट्रेट, पंचशती सर्किल,रेलवे स्टेशन,डाक बंगले के आस-पास पानी जमा हो गया है।तिलक नगर और जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में भी पानी ही पानी हो गया। तिलक नगर में तो जगह-जगह गड्‌ढों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वहीं जयनारायण व्यास कॉलोनी में भी काफी देर बारिश से गर्मी ने राहत दिलाई। जयपुर रोड पर भी बारिश का असर देखने को मिला।

Author