Trending Now

बीकानेर,नगर निगम से अनुबंधित फर्म का पिछले दो माह से भुगतान नहीं होने से नाराज श्रमिकों ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों से कचरे का परिवहन कार्य बंद कर दिया और विरोध स्वरूप सभी ट्रेक्टर-ट्रोली निगम कार्यालय में खड़ी कर रोष जताया। फर्म ठेकेदार का आरोप है कि पिछले दो माह से निगम ने भुगतान नहीं किया है। ऐसे में श्रमिकों को भुगतान, डीजल आदि की समस्या पैदा हो रही है। बार बार आग्रह के बाद भी भुगतान नहीं होने से आंशिक रूप से आज कचरे परिवहन का कार्य बंद किया गया है। अगर निगम की ओर से भुगतान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कार्य पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा। ठेकेदार सुगनाराम गुर्जर ने कहा कि इस संदर्भ में पिछले तीन दिनों से आयुक्त व महापौर से गुहार लगाई जा रही है। किन्तु सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके विरोध स्वरूप श्रमिकों ने आंशिक रूप से काम बंद कर प्रदर्शन किया। जिसके कारण शहर के गली-मोहल्लों से बाजारों, मुख्य मार्गो, कॉलोनी क्षेत्रों तक जगह-जगह कचरे की ढेरियां लगी रही। कचरे पर पशु व कुत्ते मंडराते रहे। लोग कचरे व बदबू से परेशान होते रहे। निगम की ओर से कुछ स्थानों पर घर-घर कचरा संग्रहण कार्य कर रही ऑटो टिपर व डम्पर से कचरे उठवाने की बात कही जा रही है।

Author