Trending Now












बीकानेर।जन किसान पंचायत संरक्षक एडवोकेट जयनारायण व्यास ने गुरुवार को बीकानेर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जिसमें  उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को वितरण  की सस्ती दर पर मुफ्त में मिलता है,लेकिन पिछले काफी समय से यह व्यवस्था रोक दी गयीं हैं। इससे गरीब परिवारो एवं गावों मे बीपीएल परिवार को भारी परेशानी हो रही हैं। समय -समय पर गरीब लोग गांधीवादी तरीक़े से आवाज धरना प्रदर्शन कर उठाते हैं,लेकिन इन गरीब परिवारो को सरकारी सहायता की राहत नहीं मिल रही हैं,आप के राज की गांवों में भारी बदनामी हो रही हैं,जो प्रजातंत्र मे शुभ सकेंत नहीं कहा जा सकता हैं। अत: गुरुवार को शहर के नजदीकी गांव रिडमलसर पंचायत ईकाई के बैनर तले जिला रसद अधिकारी कार्यालय पर गांववालों ने प्रदर्शन कर  गरीब परिवार को गेहूं देने की पहले वाली व्यवस्था चालू करने की मांग की। एवं जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री नाम का ज्ञापन सौंपा । सरकारी गेहूं  फिर से गरीब परिवारो को मुफ्त मिलने से  इनका विश्वास आपके राज व व्यवस्था में बढेगा जो प्रजातंत्र का तकाजा भी हैं।

Author