Trending Now




बीकानेर,हिन्दू धर्मयात्रा के कारण शहर मे क़ानून व्यवस्था को संभालने के लिए ग्रामीण थानों से जाब्ता बुलाया है।ग्रामीण क्षेत्र से आए जवानों को शहर में रात्रि गश्त करेंगे।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि हिन्दू धर्मयात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात एएसपी, 8 सीओ, 45 सीआई, चार आरएसी की टुकड़ी, एक एसटीएफ कंपनी सहित एक हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया।तीन ड्रोन से निगरानी रखी गई। 60 पुलिस जवान सादा वर्दी में तैनात रहे। धर्मयात्रा के लिए भारी संख्या में जवानों को तैनात करने से रात्रिकालीन गश्त के लिए ग्रामीण क्षेत्र के थानों से 70 कांस्टेबलों को बुलाया है, जिन्हें शहर के विभिन्न थाना इलाकों में तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर के अंदरूनी इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कुछ जगहों पर फिक्स पिकेट लगाई गई। ग्रामीण क्षेत्र से आए 70 जवानों में से कोटगेट, कोतवाली, सदर, नयाशहर के कुछेक इलाकों में 60 फीसदी जवानों को तैनाती दी गई है। चेतक, मोबाइल फ्लाइंग व सिगमा रविवार सुबह तक निरंतर गश्त पर रहेगी।

Author