
बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित मोलीसर-चूरू स्टेशनों के मध्य देपालसर स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
1. गाडी संख्या 54789, रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 07.04.25 से 18.04.25 तक रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
2. गाडी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.04.25 से 27.05.25 तक चूरू से प्रस्थान करेगी वह देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
3. गाडी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 07.04.25 से 17.04.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।